नरसिंहपुर, देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल गया। वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ।
साथ ही चोरी, लूट, नशा तस्करी और साइबर क्राइम जैसे अपराधों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।डॉ मीना ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशील और त्वरित कार्यवाही पर ज़ोर दिया ।
इसके अलावा त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। मेला, पूजा पंडाल, जुलूस व शोभायात्राओं के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाए। ड्रोन कैमरा, सी.सी.टी.व्ही. और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी के निर्देश।
साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समितियों की बैठक आयोजित की जाए। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी, संदिग्धों की सूची अपडेट कर सतर्कता बरतने के निर्देश।
जबलपुर के पूर्व महापौर प्रभात साहू पर पुलिसकर्मी ने किया हमला, आरोपी सस्पेंड
क्राईम मीटिंग के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, मनोज गुप्ता, अभिनव मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) कौशलेन्द्र मार्को, रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।