मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के एक ताजा बयान ने सियासी हलकों में हंगामा खड़ा कर दिया है। एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा कि उनकी हालिया पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें वहां “घर जैसा” महसूस हुआ और ऐसा नहीं लगा कि वे किसी दूसरे देश में हैं। इस बयान पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी को सैम पित्रोदा जैसे लोगों की पहचान कर उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट से पाकिस्तान भेज देना चाहिए, ताकि वे वहां जाकर खुश रहें और बस जाएं। हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है, जो इस तरह के बयान देकर विवाद पैदा करें।
अदाणी समूह को सेबी से मिली क्लीन चिट पर आनंद दुबे ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब कोई जांच एजेंसी किसी को क्लीन चिट देती है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। अगर किसी पर आरोप लगाए जाते हैं और वह निर्दोष साबित होता है, तो यह जश्न मनाने की बात है।”
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान पर भी निशाना साधा। धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर कहा था कि वे किसी धर्म या मजहब के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपने धर्म की चिंता है, जिसमें कई लोग धर्मांतरण का शिकार हो रहे हैं।
इस पर दुबे ने कहा, “धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक हैं, उनका काम लोगों के बीच नफरत फैलाना नहीं है। उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए न कि ऐसे बयान देना चाहिए जो समाज में तनाव पैदा करें।”
वहीं, सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सैम पित्रोदा भारत में रहते हुए देश के खिलाफ बोलते हैं। पाकिस्तान जैसे देश के प्रति उनकी यह नरमी भारत के हितों के विपरीत है।”
–आईएएनएस
एकेएस/वीसी