अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टे, 10 जिंदा कारतूस एवं एक वेगनआर कार जप्त।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है, साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत थाना गोटेगांव पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
• आरोपी 1 : भाईलाल पटेल निवासी गोटेगांव।
• जप्ती : दो देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस एवं एक वेगनआर कार।
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
• आरोपी 2 : कृष्णकांत पटेल निवासी ग्राम दबकिया, जिला गोटेगांव।
• जप्ती : एक रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस।
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 25 (1-बी) (ए) 27 आर्म्स एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध। उक्त दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाँड पर प्रस्तुत किया गया है।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, गोटेगांव, निरीक्षक प्रदीप सराफ, उनि अभिषेक पटेल, जयवती कुडोपे, दिलीप सिंह, प्र.आरक्षक हरभजन, सुधीर, चंद्रिका, सागर सोनकर, आरक्षक सुमित जखमोला, प्रशांत राजपूत, विपिन दुबे, पंकज, राकेश, ऋषभ, शिवम, रोहित, रवींद्र, सुनील, लक्ष्मण, रामसमुझ, महिला आरक्षक दिव्यानी की सराहनीय भूमिका रही।