नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदंब का पौधा लगाया। यह पौधा पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर यूनाइटेड किंगडम के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय ने उपहार स्वरूप भेजा था। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि आज सुबह, 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक कदंब का पौधा लगाया, जो किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा उपहार में दिया गया था। वे पर्यावरण और स्थिरता के प्रति बहुत समर्पित हैं और यह विषय हमारी चर्चाओं में भी शामिल होता है।
किंग चार्ल्स ने शुभकामनाएं भेजते हुए 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी को उपहार में कदंब का पौधा दिया था, जो पीएम मोदी के हालिया अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना है।
भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने इस वर्ष जुलाई में यूनाइटेड किंगडम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किंग चार्ल्स को दिए गए उपहार को याद किया। ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, “जुलाई में अपनी यूके यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इसी पहल के तहत किंग को एक ‘सोनोमा’ का पौधा भेंट किया था। जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग राष्ट्रमंडल और यूके-भारत साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है, जैसा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने विजन 2035 में निर्धारित किया है।”
अपनी मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीईटीए और विजन 2035 के मद्देनजर व्यापार और निवेश की प्रगति भी शामिल थी। चर्चा के अन्य विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विशेष रूप से योग और आयुर्वेद शामिल थे, जिनके प्रति किंग बहुत समर्पित हैं। हमने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर भी बात की।”
–आईएएनएस
डीकेपी/