जम्मू-कश्मीर. उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान आतंकियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुआ एक जवान रविवार तड़के इलाज के दौरान शहीद हो गया.
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ और डोडा जिले के भद्रवाह स्थित सेओज धार वन सीमा क्षेत्र में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसी दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी. घायल जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
22 सितंबर से सस्ता होगा AC, TV, बाइक और कार! नए GST रिफॉर्म से आम जनता को बड़ी राहत
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद पूरे वन क्षेत्र की कड़ी घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. उनकी तलाश में सेना और पुलिस ने ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है. उधमपुर और डोडा दोनों जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक तलाशी अभियान लगातार जारी रहा.