जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो कैदी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, कैदी नवल किशोर महावर और एनस कुमार, जो चोरी के मामलों में सजा काट रहे थे, जेल के अंदर लगे पाइप के सहारे 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले. यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई.
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. तुरंत कैदियों की गिनती कर बड़े अधिकारियों को सूचना दी गई. फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी कर नाकेबंदी शुरू कर दी है.
एच-1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने के ट्रंप के फैसले ने भारतीय आईटी कंपनियों के लिए खड़ी की नई मुसीबत
जयपुर सेंट्रल जेल पहले भी विवादों में रही है. हाल ही में एक कैदी ने जेल से ही इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की थी, जिसकी जांच अभी चल रही है. इसी जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी रखा जा चुका है.