शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय पति राजेश आदिवासी ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी आरती आदिवासी पर चरित्र शंका के चलते हमला कर दिया. राजेश ने अपने जीजा सलीम खान की मदद से पत्नी की नाक दांतों से काटकर अलग कर दी.
यह वारदात 16 सितंबर की रात करीब 10 बजे हुई. पीड़िता ने बताया कि पहले सलीम ने उसके हाथ पकड़े और गालियां दीं, इसके बाद राजेश ने हमला कर उसकी नाक काट दी. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
हाई सिक्योरिटी जयपुर सेंट्रल जेल से 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे दो कैदी, मची अफरातफरी
सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बनी टीम ने मुखबिर की मदद से दोनों आरोपियों को आदिवासी बस्ती के टपरिया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.