रामनगर. गोविंदपुर ग्राम पंचायत के सचिव पद से सेवानिवृत हुए अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा का विदाई समारोह कार्यक्रम जनपद पंचायत रामनगर सभागार में आयोजित किया गया जिस पर जनपद पंचायत के मुखिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,मुन्नीलाल प्रजापति, एईओआशुतोष गुप्ता ,एपीओ, संजय गुप्ता इंजीनियर, एवं एडीओ, पीसीओ , जनपद के शाखा प्रभारी विनोद श्रीवास्तव , जयलाल साकेत , प्रमोद खरे पंचायत इंस्पेक्टर राजेंद्र मार्को , त्रिपाठी जी, समग्र अधिकारी रचना वर्मा , सुखेंद्र सिंह अनिल पांडे , सुनील तिवारी,दिलीप सोनी रश्मि जी एवं जनपद कर्मचारी ,सचिव.
रोजगार सहायको की गरिमा मई उपस्थिति में अनिरुद्ध मिश्रा जी का विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न किया गया,जिंसमे उपस्थित जनों ने ,उनके उज्ज्वल, व स्वस्थ्य जीवन की कामनाएं की