जबलपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर समूचे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में विधायक सुशील इंदु तिवारी की अगुवाई में खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अनुभवी डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें 700 से भी अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया.
साथ ही लाभान्वित बहनों से संवाद कर उनके अनुभव जाना गया विधायक सुशील इंदु तिवारी ने अपने उद्बोधन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह संकल्पित सेवा कार्य भावना हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाओं का वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुई, इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह मे मेगा हेल्थ कैंप मे पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें मोटे अनाज से बने विभिन्न व्यंजन प्रस्तुत किये गए साथ ही उनके सेवन से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनागर विधायक सुशील तिवारी, युवा मोर्चा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष हर्ष तिवारी, नगर संयोजक आनंद जैन मिंचू, नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, बीएमओ संजय जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोवर्धन खेटपाल, अनिल गौतम, अंकुर जैन, मंडल उपाध्यक्ष सतीश पटेल, सुरेश पटेल, मीडिया प्रभारी राजा जैन, अतुल सैनी, प्रहलाद पटेल, अमिताभ साहू, पनागर परियोजना अधिकारी श्रीमति आराधना गर्ग, मुकुल प्यासी, राजकुमारी जैसवार, रश्मि पाण्डे, स्नेहलता पटेल, लक्ष्मी पंजाबी, आरती महंत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाये अस्पताल प्रबंधन सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।