नरसिंहपुर. जिले के पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना को लगातार प्राप्त हो रही थी कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ढाबों पर नियम विरूद्ध तरीके से शराब का सेवन, विक्रय किया जा रहा है।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत रात्रि को जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विशेष सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
अभियान के तहत विगत रात्रि को मुख्य एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा सर्चिंग की गयी साथ ही पुलिस टीमों द्वारा विशेष रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित लगभग 39 ढाबों चैक कर संचालकों पर कार्यवाही की गयी।
सर्चिंग अभियान के तहत मुख्य कार्यवाही :
• आरोपी 1 :मन्नू उर्फ चेतन बक्शी, थाना स्टेशनगंज अंतर्गत जैतपुर के पास सांई ढाबा संचालक।
• जप्ती : 45 लीटर अंग्रेजी शराब, 07 लीटर देशी कुल 52.5 शराब कीमती 34000 रुपए एवं अवैध रूप से भंडारित 200 लीटर डीजल भी जप्त किया गया है
• वैधाविक कार्यवाही : धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
• आरोपी 2 : शिवचरण काछी निवासी देवरी जिला सागर
• जप्ती : 1 किलो 295 ग्राम गांजा, कीमती 19000
• वैधाविक कार्यवाही : धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
विशेष सर्चिंग अभियान का उद्देश्य :
कानून व्यवस्था बनाए रखना
संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की पहचान
अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना
जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना