उमरिया. जिला उमरिया पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। थाना पाली क्षेत्र के आदर्श आवासीय विद्यालय पाली से शनिवार सुबह लापता हुई 17 वर्षीय दो छात्राओं को पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर सरईपानी के जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी स्वयं विद्यालय पहुंचे और घटनाक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित एवं सख्त निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने छात्रावास स्टाफ व सहपाठियों से पूछताछ कर सुराग जुटाए, संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया, रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही बस-रेलवे स्टेशनों व आसपास के जिलों तक सूचना प्रसारित की गई।
भौतिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई सघन कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि पुलिस टीम ने दोनों छात्राओं को सुरक्षित जंगल से बरामद कर लिया। बालिकाओं के सकुशल मिलने पर परिजनों ने उमरिया पुलिस का आभार जताया।
इस कार्रवाई में अनु.अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय सेन, प्र.आर. रवि सिंह, आरक्षक इंद्रबहादुर एवं सायबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह की अहम भूमिका रही। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।