हरदा. कलेक्टर सिद्वार्थ जैन ने रविवार को नगर के निजी चिकित्सालय सोमानी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्पिटल संचालक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन सोमानी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा धमनानी अग्रवाल ने बताया कि नवरात्र के दौरान सोमानी हॉस्पिटल में बेटी का जन्म होने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रसव सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जावेंगी।
परिवार में लाड़ली के आगमन पर यह सुविधा 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निःशुल्क दी जावेगी। कलेक्टर श्री जैन ने इस घोषणा की सराहना करते हुए इसे बेटियों के हित में लिया गया अच्छा प्रयास बताया, महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों, समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है, बेटियों के लिए की गई।
यह पहल स्वागत योग्य है, अन्य निजी अस्पतालों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिंह ने बताया कि हरदा जिले में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान नवरात्र पर सोमानी हॉस्पिटल के द्वारा की गई इस घोषणा से समाज में अच्छा संदेश पहॅुचेगा।