अनूपपुर, देशबन्धु. अनूपपुर जिले की पुलिस को गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की तलाश अभियान में सफलता मिली है। थाना बिजुरी में दर्ज गोलीकांड प्रकरण के फरार आरोपी को पुलिस ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 257/25, धारा 125 भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया था कि घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल उसे कमलेश चौधरी ने उपलब्ध कराई थी।
इसके आधार पर कमलेश चौधरी को भी मामले में आरोपी बनाया गया था, लेकिन वह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कमलेश कुमार चौधरी पिता राधेश्याम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी माईनस बिजुरी वाराणसी में छिपकर रह रहा है।
इस पर थाना बिजुरी पुलिस टीम ने दबिश देकर 20 सितम्बर को आरोपी को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, आरक्षक विश्वजीत मिश्रा, कर्मजीत सिंह तथा सायबर सेल अनूपपुर के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।