पटना, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, पटना के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की और उन्होंने राज्य सरकार की पहल की सराहना की। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।
डिप्टी सीएम ने आईएएनएस से कहा, “बिहार के लोगों और खासकर बच्चों के लिए यह गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विज्ञान सिटी जैसा उपहार दिया है। इससे बच्चों को विज्ञान को सरलता से समझने का मौका मिलेगा और वे चमत्कारों को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।” उन्होंने इसे बिहार में शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव की उस सभा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
उन्होंने कहा, “यह उनके संस्कार और संस्कृति का स्पष्ट उदाहरण है। धिक्कार है उन माता-पिता को, जिनका पुत्र भारतीय परंपरा और संस्कृति से हटकर प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करता है और फिर माफी तक नहीं मांगता।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ या तो माफी मंगवानी चाहिए या कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को कमजोर प्रधानमंत्री कहे जाने पर भी विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनकी मां ने मिलकर एक विद्वान व्यक्ति, मनमोहन सिंह, को मूकदर्शक बना दिया था। जो प्रधानमंत्री आज दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं, आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म कर रहे हैं, महिलाओं के सम्मान की रक्षा कर रहे हैं, उन्हें कमजोर कहना देश विरोधी मानसिकता है।”
डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को ‘अनुकंपा का युवराज’ बताते हुए कहा कि उन्हें मजबूत नेतृत्व नहीं, बल्कि अराजकता और अस्थिरता पसंद है।
–आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी