हरदा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा कार्यालय कमल कुंज पर प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई.
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी बाल्यकाल से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से उनके व्यक्तिव का विकास हुआ. उन्होंने गुजरात को विकास का मॉडल प्रस्तुत किया तथा उन्होंने देश के सभी वर्गों को दृष्टिगत रखते हुए देश के विकास और उन्नति के लिए स्वयं को समर्पित किया है.
आज पूरा देश उनका जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है.तथा विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य एवं सेवा के कार्य किए जा रहे.
उन्होंने कहा हम सब श्री मोदी के विकास की अवधारणा को आत्मसात करें एवं पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का बोध, नागरिक शिष्टाचार का पालन करें. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे.