बल्देवगढ़, देशबन्धु. जनपद पंचायत की सरकार खालसा से लाखों रुपये निकालने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका और संभावित मिलीभगत की जांच होनी चाहिए. सरकार खालसा के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके रीडर को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि रामदीन अहिरवार पिता मुजुवा अहिरवार द्वारा लगभग 5 वर्ष पहले गैस सिलेंडर निकलवाने के नाम पर हम लोगों से आधार कार्ड ले लिए थे.
उसके बाद हम लोगों को कुछ पता आता नहीं चला और उक्त व्यक्ति द्वारा हम लोगों के फर्जी हस्ताक्षर कर एनआरएलएम के कर्मचारियों से मिली भगत कर लगभग छह समूह बनाकर दस से 12 लाख रुपए का आहरण कर लिया और हम लोगों को बैंक के माध्यम से जानकारी लगी तो कुड़ीला थाना में शिकायत करने पहुंचे तो वहां उनकी शिकायत नहीं ली गई. जिससे आहत होकर अनुविभागीय अधिकारी के पास शिकायत करने आए हैं. ज्ञापन के दौरान लल्ला बाई, रमिया बाई, बेटी बाई, तीजिया वाई, हरि बाई, सुनीता, मानसी आदि समूह की दर्जनों महिलाओं सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.