वाराणसी, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी स्लैब में दी गई छूट आज से पूरे देश में लागू हो गई है। इसका असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देने लगा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग जीएसटी सुधारों को ‘बचत उत्सव’ के रूप में मना रहे हैं। काशीवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
स्थानीय निवासी सुनील उपाध्याय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर एक अच्छा तोहफा दिया है। जीएसटी टैक्स से खाने-पीने के सामान में राहत दी गई है, जिसका फायदा मध्यम वर्गीय परिवारों को होगा।
स्थानीय निवासी तुलसी गजानन जोशी ने कहा, “नवरात्रि के पावन पर्व पर ‘मां’ के आगमन के साथ पीएम मोदी की ओर से सुख समाचार मिला है। इस पर्व पर हम ‘मां’ को कई चीजें अर्पित करते हैं और पीएम मोदी ने इसका ख्याल रखते हुए सामानों से टैक्स को घटाया है। हम इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।”
रेस्टोरेंट संचालक शीतला प्रसाद उपाध्याय ने कहा, “यह छूट हमारे जैसे छोटे व्यवसायों के लिए वरदान है। दूध, ब्रेड और पैकेज्ड फूड सस्ते होने से ग्राहक बढ़ेंगे और हमारा व्यापार दोगुना हो जाएगा। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।”
पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए किराना दुकानदार अशोक ने कहा, “किराने के सामान पर जीएसटी शून्य होने से ग्राहक खुश हैं। मुझे लगता है कि सरकार का एक अच्छा फैसला है, जो लोगों के हित में है।”
स्थानीय निवासी विनोद कन्नौजिया ने कहा कि मैं मध्यम वर्गीय परिवारों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार जताता हूं। इस त्योहारी सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। जीएसटी सुधारों से आम लोगों को राहत मिलेगी।
नवरात्रि के पहले दिन ही जीएसटी 2.0 सुधार प्रभावी हो गए, जिसके तहत टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दूध, ब्रेड, दवाएं और स्टेशनरी सस्ती हो गई हैं।
–आईएएनएस
एफएम/