नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सरकार के इस फैसले के विरोध को उनकी अज्ञानता का नतीजा बताया।
प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा। आजादी के बाद यह देश के सबसे बड़े कर सुधारों में से एक है, जिसकी चौतरफा प्रशंसा का जी रही है।
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कर सुधार के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं। अगर उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी होती तो वो निश्चित तौर पर इस तरह का बयान नहीं देते।
भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम इस बात को भलीभांति समझ सकते हैं कि आखिर क्यों मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सरकार के इस फैसले से कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है।
कांग्रेस में निराशा छाई हुई है और यह उसी का नतीजा है कि खड़गे इस तरह का बयान देने पर बाध्य हो रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि उनके इस बयान को फिलहाल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने यह फैसला किया है कि हम व्यापारियों के बीच में जीएसटी सम्मेलन करेंगे और उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। हम उन्हें बताएंगे कि कैसे केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया यह कर सुधार का फैसला उनकी व्यापारिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी।
भाजपा नेता ने कहा कि आज की तारीख में देश के 9 करोड़ व्यापारी दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं। इसके अलावा हमने व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही बेंचे और आम लोगों से भी अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही खरीदें। इससे निश्चित तौर पर स्थानीय वस्तुओं की खरीद में तेजी आएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी