नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के हरिनगर में डीटीसी के बहु-स्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो का सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिलान्यास किया। नई तकनीक से बनी यह सेल्फ-सस्टेनेबल बिल्डिंग की मेंटेनेंस के लिए सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नहीं आएगा।
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली को मिली यह सौगात राजधानी की परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देगी। इस अत्याधुनिक केंद्र में 400 से अधिक विद्युत बसों की पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा होगी। साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए क्लीनिंग, कार्यालय, डॉरमेट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ये केवल एक भवन का शिलान्यास नहीं हो रहा है। ये एक ऐतिहासिक क्षण है। ये डीटीसी के पुराने गौरवशाली दिन वापस आने का क्षण है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ महीने पहले हरीनगर डिपो की दीवार टूटी रहती थी। ये बस डिपो ही नहीं, बल्कि दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी कैपिटल बनाने की शुरुआत है। इससे न केवल हमारा परिवहन मजबूत होगा, बल्कि पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।
मंत्री सूद ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दिल्ली में ट्रांसपोर्ट विभाग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है, दिल्ली विकास की ओर है और दिल्ली की 384 बसें वहीं पर चार्ज होंगी।
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नई जीएसटी दरों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा।
मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं सबसे पहले एक भारतीय नागरिक के तौर पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतना अच्छा रिफॉर्म किया। इससे भारत की जनता को कितना लाभ होगा, यह स्पष्ट है। मैं यही कहूंगा कि इससे भारत की जनता और यहां के नागरिकों को फायदा मिलेगा और हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा हमने शुरू किया है। उसमें दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है। आज हम जो हरी नगर बस डिपो खोल रहे हैं, उसमें मल्टी लेवल इलेक्ट्रिक चार्जिंग, बस डिपो बनेगा और कुछ कमर्शियल पार्ट्स बनेंगे। हमारा प्रयास है कि दिल्ली की जनता को जितनी बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम उन्हें प्रदान करें।”
–आईएएनएस
एसएके/एएस