नरसिंहपुर. बीते रविवार को जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के संबंध में विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया एवं शिकारियों को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की जिसके परिणाम स्वरूप दो शिकारियों उनके घर से वन्य प्राणी का मांस पकाते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी है।
शिकारियों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही :
आरोपी 1 : कुमेर मलाह निवासी ग्राम घुघरी, थाना ठेमी
आरोपी 2 : नेतराम उर्फ नित्तू मलाह ग्राम घुघरी, थाना ठेमी
जप्ती : दो भरमार वंदूक, बारूद एवं वन्य प्राणी (हिरण) का मांस
वैधानिक कार्यवाही : धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 50, 51 एवं 9 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध
कार्यवाही में मुख्य भूमिका: उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गोटंगांव, मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी, निरीक्षक प्रीति मिश्रा, स.उ.नि. देवसिंग पाल, स.उ.नि. राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल, कुलदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, सत्यम दुबे, दीपक राय, विजय वासुकी, सद्धार्थ मिश्रा, राजेन्द्र एवं थाना गोटेगाँव से उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, ऋषिराज रजक, आरक्षक सुमित, पंकज, चालक आरक्षक अनिल टेकाम की मुख्य भूमिका रही है।