क्षेत्र का प्रमुख आस्था का केंद्र ग्राम गोधना स्थित मां चंडी दरबार में नवरात्र के पावन अवसर पर बेटी के प्रथम जन्मोत्सव पर सभी भक्तों को स्वल्पाहार का वितरण कर सेवाभाव से लाडली बिटिया का जन्मदिन मनाया गया ।
चिचोली सोमवार को चिचोली निवासी मोबाइल व्यवसाई देवीदास गल्फट ने अपनी बिटिया अदीश्री का प्रथम जन्मोत्सव सेवाभाव के रूप में मनाया।
नवरात्रि पर्व पर खासकर यहां आस्था से जुड़े भक्त भारी संख्या में आते है आज दिन सोमवार नवरात्रि के प्रथम दिन आदिशक्ति मां चंडी के भक्त दूर दूर से दर्शन करने आए इस दौरान भक्तों का उपवास भी रहता है दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों को गलफट परिवार के तत्वधान में साबूदाना की खिचड़ी के साथ फलों का भी वितरण कर बिटिया का जन्मदिन मनाया गया ।