रामनगर. रामनगर के मूर्तिकारों के यंहा भक्तों ने डाला डेरा, दूर दराज के ग्रामो से आ रहे श्रद्धालु,भक्त जन,महाशक्ति के महापर्व का आगाज जारी है,नगर में सुपर मार्केट , थाना चौक, मिरगौती रोड, स्टेट बैंक के पास की सजावट देखते ही बनती है.
नगर व ग्रामो के बच्चो में जंहा विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है वही वयस्क व महिलाएं भी जगत जननी की भक्ति में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते, प्रथम दिन बैठकी कलश स्थापना के साथ मां शैल पुत्री की पूजा ,अर्चना का क्रम जारी है.
अधिकांश जगहों में जंहा बैठकी घट स्थापना शाम,रात को होगी,महिलाएं बच्चियां ,दुर्गा,उत्सव समितियो के लोग जंहा व्रत उपवास,करके महाशक्ति को रिझा रहे है,वही खेर,में ज्वारे बोने की तैयारियां भी चल रही है,ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में देवी मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही है,रामनगर गल्ला मंडी नव दुर्गा मंदिर में उषाकाल से ही श्रद्धालु भक्तों का आना जाना लगा हुआ है ,जो देर रात तक चलेगा,