पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से लागू हुई जीएसटी 2.0 की नई स्लैब दरों का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है। बिहार की राजधानी पटना में भी यही उत्साह देखने को मिला। लोगों का मानना है कि जीएसटी स्लैब में सुधार और नई दरें नवरात्रि त्योहार से लागू होने से बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि नई दरों के कारण दैनिक उपयोग की वस्तुओं, जैसे सूती कपड़े, टीवी, फ्रिज और रसोई के सामान की कीमतें कम हुई हैं।
पटना के नागरिकों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।
नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारों से पहले इन सुधारों को जनता ने बड़ा तोहफा बताया है। जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को लेकर पटना के कुछ आम लोगों ने आईएएनएस से बातचीत की।
स्थानीय निवासी राजीव भार्गव ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है।
योगेश झा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानदार काम किया है। त्योहारों का मौसम आ रहा है और अब हम ज्यादा खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार को धन्यवाद।
गृहणी शिवानी भार्गव ने कहा कि सूती कपड़ों, टीवी, फ्रिज और रसोई के सामान की कीमतों में कमी आई है। जीएसटी सुधारों का असर हमारे किचन पर भी दिखेगा। त्योहारों के मौसम में यह बड़ी राहत है। हम प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हैं।
बता दें कि खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य हो जाने से किराने के सामान और खाद्य वस्तुओं पर प्रति माह लगभग 8,000-10,000 रुपए खर्च करने वाला एक मध्यम वर्गीय परिवार प्रति माह लगभग 800-1,000 रुपए की बचत करेगा, जो कि सालाना आधार पर 10,000 रुपए से अधिक है। पनीर, रोटी, पैक्ड पराठे और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर अब जीएसटी शून्य हो गया है, जबकि मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट और अचार को 18 या 12 प्रतिशत के स्लैब से घटाकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस