भिवानी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधारों की सराहना की। उन्होंने भिवानी में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा नेता ने राहुल गांधी को देश विरोधी बताया।
भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ही पीएम मोदी ने देश की जनता को सौगात दे दी। जीएसटी स्लैब में सुधार होने से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में भारी छूट मिली है। रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगेगा।
जीएसटी की दरें कम होने पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर किए अपने वादे को त्योहारों के सीजन में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता महिला, किसान और बेरोजगार युवा हैं। जीएसटी दरें कम होने से इन सभी को लाभ होगा।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जीएसटी दरों की कमी पर उठाए सवाल पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। रामबिलास शर्मा ने कहा कि देश को नेपाल की तरह आग में झोंकने वाली राहुल की नीति को दिल्ली के युवाओं ने एबीवीपी के आर्यन मान को जिता कर नकार दिया है।
रामबिलास शर्मा ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को शर्मनाक बताया और कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, देश विरोधी बात करते हैं। अब ऐसा लगने लगा है कि राहुल विरोधी पार्टी के नहीं, देश विरोधी नेता हैं।
वहीं पाकिस्तान को लेकर सैम पित्रोदा के बयान पर भी रामबिलास शर्मा ने कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि पित्रोदा को अगर पाकिस्तान अच्छा लगता है तो उनको उसी देश में रहना चाहिए।
हरियाणा कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोप व यात्रा निकालने पर भाजपा नेता ने कोर्ट जाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि भाजपा और संघ में कोई टकराव नहीं। भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नवरात्रों के बाद कर लेगी।
–आईएएनएस
एएसएच/वीसी