जबलपुर. नवरात्रि के पावन अवसर पर मैहर मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने विशेष पहल की है. कटनी साऊथ–सतना–कटनी साऊथ के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित नवरात्रि मैहर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह व्यवस्था 24 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी.
ट्रेन संख्या 09015 कटनी साऊथ–सतना स्पेशल सुबह 05:05 बजे कटनी साऊथ से प्रस्थान करेगी और पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, घुनवारा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा एवं लगरगवां होते हुए सुबह 08:50 बजे सतना पहुँचेगी.
वहीं, वापसी की ट्रेन संख्या 09016 सतना–कटनी साऊथ स्पेशल प्रतिदिन रात 19:25 बजे सतना से रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 23:50 बजे कटनी साऊथ पहुँचेगी.
आज का युवा छात्र, कल का आदर्श नागरिक बनता है- राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितम्बर पर विशेष
इस ट्रेन में केवल सामान्य श्रेणी एवं एसएलआरडी कोच उपलब्ध रहेंगे. रेल प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई है.