रामनगर. स्थानीय आदर्श हनुमान रामलीला मंडल बड़वार द्वारा लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया,साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बरात, नगर भ्रमण करते हुए अयोध्या से मिथिला पहुची, जहा भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्वन,को रथ पर बैठाकर, विधिवत गांव भृमण करते हुए बारात हनुमान मंदिर प्रांगण पहुची.
वहा गुरू वशिष्ठ द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सीता राम विवाह, पाणिग्रहण संस्कार एवं गृन्थिवंधन हुआ साथ ही मिथिला नगर की सखियों द्वारा राम कलेवा कराते हुए,खूव ठिठोली कर गारीया दी गई, जिसमें आस पास के हजारों श्रद्धालु भक्त सखियों की हास्य रस भरी गारियो का,आनंद प्राप्त कर सीता राम विवाह का अवलोकन किया.