बरही, देशबन्धु. कटनी जिले के बरही तहसील अंतर्गत ग्राम जगुआ के( डुणहा )के किसानों की धान की फसल जंगली हाथी नष्ट कर दिया तीन चार दिनों से रोजाना बफर जोन पनपथा के जगुआ वीट में एक जंगली कॉलर वाला हाथी अपना डेरा जमाया हुआ है.
शाम ढलते ही जंगल से निकलकर खेतों में घुस जाता है और फसल खाता है और रौंद कर बर्बाद कर रहा है किसान मंगल बैगा छोटे लाल साहू शंभू साहू फूल चंन्द भुमिया की धान की फसल को हाथी नष्ट कर दिया है.
किसानों ने स्थानीय वन अमला को सूचना दिया वन अमला पहुंचाकर ग्रामीणों के साथ शोरगुल कर वन विभाग की ओर तीन चार दिनों से खदेड़ा जा रहा है पर चला जाता है फिर आ जाता है यह हाथी डरता नहीं है लोगों को खदेड़ता हैं किसानों का कहना है.
उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दें रहें हमारी फसलों को नष्ट कर रहा है जंगली हाथी के दहशत से हम खेत नहीं जा रहें अपनी फसल की तकवारी करने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है कोई अनहोनी न हो जाए ग्रामीण उच्च अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं की जंगली हाथी से निजात दिलवाया जाए जिससे हमारी फसल सुरक्षित बच सकें।