अनूपपुर,देशबन्धु. अनूपपुर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पूर्व जिला महामंत्री उमेश राय ने बताया कि राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर पूरे देश में जागृति अभियान चलाया जा रहा हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस मुद्दे पर 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर.
2025 तक राष्ट्रव्यापी “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।इसके द्वारा 5 करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र कर चुनाव आयोग एवं भारत के राष्ट्रपति को जनता के सशक्त जनादेश के रूप में सौंपा जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार समस्त जिलों में जिला अध्यक्ष,पार्टी के समस्त प्रदेश,जिला,ब्लाक एवं मंडलम स्तरीय पदाधिकारी,जन प्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक नेताओं, प्रभावशाली व्यक्तियों एवं आमजनता की सहभागिता से इस “हस्ताक्षर अभियान”को प्रभावशाली तरीके से पूर्ण सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
क्योंकि यह अभियान केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है,यह संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है।अतः कार्यक्रम को योजनावद्ध तरीके से रणनीति बनाकर स्थानीय मीडिया एवं सोशल मीडिया, प्रेस कान्फ्रेंस एवं बेनर पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के साथ समस्त जिलों में मण्डलम स्तर तक एक साथ संपन्न करना है।हर जिले से कम से कम एक लाख हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाकर डे दू डे की मॉनिटरिंग कराना भी सुनिश्चित करेंगे।इसलिए कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि आप “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को व्यापक तरीके से सभी की सहभागिता द्वारा सफल बनायें एवं हस्ताक्षर की सूची व्यवस्थित फार्मेट में तथा मीडिया कवरेज, फोटोग्राफ एवं वीडियो सहित तय समय सीमा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे।