शामली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती को लेकर जागरूकता के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता व्यापारियों व आम जनमानस के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता सुरेश राणा ने व्यापारियों से मिलकर घटी जीएसटी की दरों की विशेषताएं बताई।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के स्लैब में सुधारों से हर वर्ग के लोग खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।
भाजपा नेता सुरेश राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है। इससे आम जनमानस, किसान, मजदूर व व्यापारी सभी लाभांवित होंगे।
सुरेश राणा ने व्यापारियों को बताया कि जीएसटी की दरें कम हो जाने से किसानों के कृषि यंत्रों की कीमतों में भारी कमी आएगी। आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें पांच प्रतिशत के स्लैब में आई हैं। साथ ही 28 प्रतिशत के स्लैब को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे भी आम आदमी को एक बड़ा लाभ मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि इस कटौती से व्यापारी और आमजन खुश हैं। लोग पीएम मोदी के इस कार्य से बेहद खुश हैं और तारीफ कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जो भी निर्णय लेते हैं वह राष्ट्रहित में होता है। आज उनकी योजनाओं व इरादों का परिणाम है कि भारत थोड़े समय में बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। भारत 2047 में दुनिया के नंबर एक पायदान पर होगा और विकसित बनेगा।
व्यापारी नीरज जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी की दरों के कम किए जाने से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनमानस को इसका सीधा फायदा होगा। जो वस्तुएं पहले महंगी बेची जाती थीं, उन पर जीएसटी कम होने से दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी व ग्राहकों का भी फायदा होगा। भाजपा नेता सुरेश राणा ने हमें बताया कि कृषि संयंत्रों पर भारी छूट मिली है। वाहनों पर भी जीएसटी की दरों में कमी आई है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामानों पर जीएसटी की दरें कम होने से लोगों की जेब पर पड़ने वाले बोझ से राहत मिलेगी।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी