रीवा, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के रीवा के लिए अपनी नई जिला स्तरीय नेतृत्व टीम का अनावरण किया है। यह आगामी राजनीतिक चुनौतियों से पहले अपनी संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम है।
इन नियुक्तियों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मंजूरी दी और रीवा भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की।
नवगठित टीम में अनुभवी पार्टी कार्यकर्ताओं और उभरती आवाजों का मिश्रण है, जिसका उद्देश्य पूरे जिले में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करना है।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि इस घोषणा में सात जिला उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, सात सचिव और दो वित्त संबंधी पद शामिल हैं।
उपाध्यक्षों में प्रबोध व्यास, मनीषा पाठक, अशोक सिंह गहरवार, शरद साहू, राजेश प्रताप सिंह, मनीष चंद्र शुक्ला और संध्या कोल (गौटिया) शामिल हैं।
नियुक्त महासचिवों में उमाशंकर पटेल, विवेक गौतम और जीवनलाल साकेत शामिल हैं, जबकि सचिवों में कल्पना पटेल, रविराज विश्वकर्मा, प्रणेश ओझा, गीता मांझी, बृजेंद्र गौतम, सुमन शुक्ला और बाबूलाल यादव शामिल हैं।
वित्त विभाग में वासुदेव थारवानी को जिला कोषाध्यक्ष और अलकनरायन केशरवानी को सहायक कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नई टीम का गठन प्रदेश नेतृत्व की सहमति से किया गया है और उम्मीद है कि यह पार्टी के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, अनुशासन बनाए रखने और जमीनी स्तर पर पहुंच को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी के मूल्यों को बनाए रखेंगे और क्षेत्र में पार्टी के विकास में सार्थक योगदान देंगे।
मनीषा पाठक, संध्या कोल, कल्पना पटेल, गीता मांझी और सुमन शुक्ला जैसी कई महिला नेताओं को शामिल करना लैंगिक प्रतिनिधित्व और समावेशी नेतृत्व के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब मध्य प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं।
भाजपा द्वारा अपने जिला नेतृत्व को नया रूप देने के इस कदम को आगामी चुनावी चक्र के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने और अपनी संगठनात्मक तैयारी को बढ़ाने की एक व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
–आईएएनएस
एससीएच