जबलपुर. बरगी हिल्स तिलवारा रोड स्थित पीएचई कॉलोनी में दुर्गा पंडाल में उस वक्त मातम छा गया जब करंट की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात को हुआ, जब आयुष झारिया (8 वर्ष) और वेद श्रीवास (10 वर्ष) पंडाल के पास खेल रहे थे.
जानकारी के अनुसार, दुर्गा पंडाल में विद्युत सजावट के लिए लगाए गए लोहे के पाइप में करंट दौड़ गया. खेलते-खेलते बच्चों ने पाइप को पकड़ लिया, जिससे उन्हें जोरदार झटका लगा और दोनों मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली बंद कराई और बच्चों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे की खबर सुनते ही बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कलेक्टर को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए रेड क्रॉस से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाई है.
तीन सदस्यीय जांच दल गठित
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है. इसमें एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह को अध्यक्ष और पीडब्ल्यूडी एसडीओ एसके शर्मा तथा पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य बनाया गया है. समिति को तीन दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. यह हादसा त्योहारों के दौरान पंडालों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.