टीकमगढ़, देशबन्धु. जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान पर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार और एससी-एसटी वर्ग के लोगों का शोषण करने का आरोप लगा है. मामले की जांच के लिए गुरुवार को सागर से तीन सदस्यीय टीम जिला शिक्षा कार्यालाय पहुंची. जांच टीम में सहायक संचालक मनीषा अलकजेंडर, अनीता कुमार और संभागीय व्यवसायिक समन्वयक शिवेंद्र वंशल शामिल हैं. टीम के पहुंचते ही डीईओ हनुमत सिंह चौहान कार्यालय से नदारद हो गए.
यह शिकायत भारतीय दलित महा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव राजीव वर्मा ने डीपीआई के पास दर्ज कराई थी. सहायक संचालक मनीषा अलकजेंडर ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से शिकायत मिली है. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शिक्षा संचालक सागर को सौंपी जाएगी.
इसके पहले भी रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने भी जिला शिक्षा अधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए थे. रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की थी. लेकिन इसके अलावा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें निलंबित भी किया गया था. बाद में मामले को रफा दफा कर उन्हें टीकमगढ़ का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया.