नरसिंहपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी के पितृ पुरूष जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष रामस्नेही पाठक की अध्यक्षता, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व अध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा, महंत प्रीतमपुरी गास्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज महाराज, वनोपज संघ अध्यक्ष देवी सिंह पटैल, वरिष्ठ नेता अनंत दुबे, शिवदयाल खैरोनिया, संध्या कोठारी, जिला संयोजक हरिप्रताप ममार, जिला महामंत्री डॉ.हरगोविन्द पटैल, जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा, राहुल कौरव, जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन, निशा सोनी, मोहरकांत गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रामस्नही पाठक ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस दल के कार्यकर्ता है.
जिनके नेताओं ने राष्ट्र प्रथम के भाव का सिद्धांत दिया उन्हीं मे से एक भाजपा के पितृपुरूष श्रद्धेय दीनदयाल जी की आज जन्मजयंति है दीनदयाल जी ऐसे बिरले नेता थे जिन्होंने दरिद्र नारायण की चिंता करते हुए समाज को अन्त्योदय का विचार दिया भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता उसी धेय वाक्य को लेकर समाज में आगे बढ़ रहे है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज उस महामानव की जन्मजयंति है जो भारतीयता के चिंतक मानवता के सच्चे उपासक व असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं ऐेसे महामानव पं.दीनदयाल जी की जन्म जयंति पर उनके चरणों में कोटिशः नमन है.
श्रद्धेय दीनदयाल जी ऐसे प्रकृति प्रदत्त नेता थे जिनका सारा जीवन बड़े ही अभाव व कठिनाईयों में गुजरा पर उन्होंने कभी भी परिस्थितियों से हार न मानते हुए संघर्ष जारी रखा और समाज एवं गरीब की कठिनाईयों को करीब से देखा इसी कारण उनके विचार में गरीब की सेवा और उसका उन्नयन सर्वोच्च प्राथमिकता रही. सार्वजनिक जीवन में सुचिता एवं गरिमा के उच्चतम मापदंड स्थापित करने वाले दीनदयाल जी ने सदैव समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य से जोड़ने के लिए संघर्ष किया. दीनदयाल जी के विचारों ने भारतीय राजनीति की दिशा को भारतीयता की जड़ों से जोड़ने का कार्य किया.
उन्होंने इस विचार की पूर्ति हेतु भारतीय जनसंघ की स्थापना की और जब संपूर्ण विश्व में पंूजीवाद और माक्सवाद हावी था तब उन्होंने अंत्योदय का विचार दिया अंत्योदय की यही अमृततुल्य विचार धारा देश को एक नई दिशा दे रही है. भारतीय जनता पार्टी संगठन अपने प्रत्येक नीति निर्धारण में अंत्योदय के विचार को मूल में रखती है. यही कारण है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया मोहन यादव अपनी समस्त योजनाएं गरीब के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाते है. उनका एकात्म मानववाद का दर्शन और अंत्योदय का विचार हम सभी को राष्ट्रसेवा हेतु सदैव मार्गदर्शित करता रहेगा.
वरिष्ठ नेता अनंत दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल जी ने कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए अपना वैचारिक संघर्ष जारी रखा और भारतीय जनसंघ की स्थापना एक बीज के रूप में की थी जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विशाल वटवृक्ष के रूप में जो करोड़ों कार्यकर्ताओं को अपने में समाहित करते हुए विश्व का सबसे बड़ा राजनेतिक दल बन चुका है. उन्होने अंत्योदय का जो सिद्धांत दिया था उसे प्रत्येक कार्यकर्ता ध्येय वाक्य मानकर बूथ बूथ तक उनके विचार को फैला रहा है.
उन्होंने कहा था कि स्वयं कि नहीं गरीबों की चिंता करें इसी की परिणीति है प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, लाड़ली बहना योजना, मुुफ्त अनाज योजना जैसी अनेकों योजनाओं गरीब कल्याण को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इन सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को दे रहे है.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रमाकांत चौबे व आभार जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन द्वारा किया गया. इस अवसर जिला पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.