नरसिंहपुर. पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “OPERATION EAGLE CLAW” जा रहा है. अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की जा रही है.
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “OPERATION EAGLE CLAW” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पतासाजी हेतु मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया, के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर, मनोज गुप्ता एवं अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए. जिसके परिणाम स्वरूप थाना करेली एवं मुंगवानी पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गयी जिस पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गयी है.
करेली की कार्यवाही :
• आरोपी-1 : बबलू कुचबदिया निवासी ग्राम इमलिया, थाना करेली.
• जप्ती : लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब.
• आरोपी-2 : दीपेश उर्फ दीपू कुचबंदिया निवासी ग्राम जौहरिया, थाना करेली.
• जप्ती : लगभग 74 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब.
मुंगवानी की कार्यवाही :
• आरोपी : मनीष ठाकुर निवासी ग्राम बरहटा, मुडिया, थाना मुंगवानी.
• जप्ती : लगभग 66 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की गयी है.
वैधानिक कार्यवाही : उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना करेली एवं मुंगवानी में पृथक पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है.
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करेली, निरीक्षक संधीर चौधरी एवं थाना प्रभारी मुंगवानी उनि संजय सूर्यवंशी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है.