मध्य प्रदेश. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के परिपालन में दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विकसित भारत विषय पर शासकीय महाविद्यालय न्यू रामनगर में प्राचार्य डॉ. एस. के. वर्मा के निर्देशानुसार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एस.एस.गौतम के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
जिसमें चित्रकला, जैविक खेती, एवं नशा निषेध पर व्याख्यान एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु रैली ,निबंध एवं वाद -विवाद विधा काआयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास मिश्रा एवं व्याख्यान डॉ. धीरेंद्र पाण्डेय के द्वारा दिया गया। चित्रकला की संयोजक डॉ. अमिता मिश्रा तथा डाॅ.पूनम शर्मा के द्वारा किया गया।
20 साल पुराने वाहन अब नहीं होंगे कबाड़, केंद्र सरकार का नया नियम जारी
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य डॉ. शैलजा द्विवेदी, डॉ. रामजी सिंह, डॉ.रामजी पाण्डेय,डाॅ. अरुण पाण्डेय,डॉ.अनुराग चौरसिया ,डॉ संजय कुमार सिंह ,डॉ. संतोष साकेत ,डॉ.मो.शरीफ खान ,डाॅ.मनमोहन द्विवेदी, डॉ. चेतना शर्मा, डॉ. वीणा राय ,डॉ.सत्य प्रकाश तथा डा. अशोक कुररिया तथा सभी विधाओं में छात्र एवं छात्राओं ने भारी संख्या में सहभागिता दर्ज करके विभिन्न विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित कर ,कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।