चिचोली. नवयुवक रामलीला मंडल नवयुवक मानस मंडल के तत्वाधान में नगर के बाजार चौक स्थित रामलीला मंच पर 125 वर्ष में 10 दिवसीय रामलीला नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है रामलीला नाटक मंचन में चौथी और पांचवी पीढ़ी के कलाकारो द्वारा जीवतं चित्रण किया जा रहा है.
नगर के बाजार चौक में चल रही रामलीला नाटक मंचन में गुरुवार रात्रि को धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर लीला का जीवंत चित्रण किया गया. इसकी शुरुआत रामलीला मंच पर स्थानीय पत्रकारों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया धनुष यज्ञ रामलीला नाटक मंचन में कलाकारों ने धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर का जीवंत चित्रण किया राजा जनक शिव धनुष को उठाने की शर्त रखते है.
एक और सिंहासन है और दूसरी ओर एक विशाल अलंकृत धनुष रखा हुआ है जिसे उठाने का सभी योद्वा प्रयास कर रहे हैं कई राजा और राजकुमार असफल होकर थक चुके हैं जब सभी वीर असफल हो जाते हैं तो सभा में सन्नाटा छा जाता है राजा जनक के रूप में कलाकार श्याम किशोर सोनी कहते हैं क्या यह पृथ्वी वीरों से खाली हो गई है क्या कोई भी ऐसा वीर नहीं है जो मेरी पुत्री योग्य हो उनकी यह बात सुनकर सभा में बैठे सभी राजा और राजकुमार अपमानित महसूस करते हैं तब सभा मे लक्ष्मण क्रोधित होकर राजा जनक का जवाब देते हैं गुरु और भगवान श्री राम आज्ञा हो तो पूरा ब्रह्मांड उठालु तो यह धनुष क्या है
गुरु विश्वामित्र के आदेश पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम उस शक्तिशाली धनुष को उठाते ही एक हाथ से तोड़ देते हैं
धनुष टूटने की आवाज सुनकर तपस्या मे लीन भगवान परशुराम स्वयंवर में आजाते है और धनुष तोड़ने वाले का नाम पूछने लगे इस पर वहां सन्नाटा छा गया वहीं परशुराम और लक्ष्मण के बीच जमकर शब्दों के बाण चले रामलीला महोत्सव में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन देख दर्शन मंत्र मुग्द्य हुए.
124 साल के अधिक से इतिहास सजोए चिचोली के ऐतिहासिक रामलीला में स्थानीय कलाकार कई पीढीयो से काम करते आ रहे हैं . बुजुर्ग आज भी बताते हैं जब देश में अंग्रेजी हुकूमत का राज था जब मशाल जलाकर रामलीला का मंचन करते थे.
आज रामलीला मंचन में चौथी और पांचवी पीढ़ी के कलाकार काम कर रहे हैं जहां चौथी पीढी मे अमन पटेल रावण का किरदार निभाते हैं वही श्याम किशोर सोनी चौथी पीढ़ी में राजा जनक का किरदार निभा रहे हैं.
2025 में रामलीला मंचन के लिए नवयुवक मानस मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, नवयुवक रामलीला मंडल के अध्यक्ष संजय आंवलेकर उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय पिक्की आवलेकर मुकेश सोनी अमित देशपांडे संचालक मंडल में बालासाहेब देशपांडे गुलाब राव देशमुख अशोक जैन अशोक सोनी शंकर राव चढोकार बाली मालवीय कोषाध्यक्ष कृष्णा सोनी राजेश राठौर समिति गठित की गई है