जबलपुर. शारदीय नवरात्र पर आयोजित गरबा कार्यक्रमों को लेकर जबलपुर में लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. कटंगा के बाद अब मदन महल थाना क्षेत्र के राइट टाउन में आयोजित गरबा कार्यक्रम में उपद्रव और हंगामा होने की खबर है. कार्यक्रम में शामिल हुई महिला अतिथि ने आयोजन को अवैध बताते हुए हंगामा होने के बाद धर्म सेवा के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
बिना अनुमति बना मंच, सुरक्षा नियमों की अनदेखी
जानकारी के अनुसार, “मेकओवर” नामक संस्था ने नान मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर दद्दा परिसर के सामने मंच तैयार किया. आरोप है कि आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए. मंच नाले के ऊपर बनाया गया था और पास के ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली जोड़ी गई थी. बरगी हिल्स में हाल ही में करंट हादसे में बच्चों की मौत के बावजूद सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई.
नई दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थार डिवाइडर से टकराई, पांच की मौत, एक घायल
स्थानीय विरोध और शुल्क वसूली का आरोप
स्थानीय धर्मसेना के कार्यकर्ताओं ने आयोजन का विरोध करते हुए मर्यादा और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया. बताया गया कि प्रतिभागियों से 400 से 1800 रुपये तक शुल्क वसूला गया. हल्की बारिश और नाले की अव्यवस्था से हालात और बिगड़ गए.
FIR दर्ज
विजयनगर निवासी स्वपनिता चौकसे, जो इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुई थीं, ने मदन महल थाने में FIR दर्ज कराई है. इसमें हिंदू धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.