नरसिंहपुर. उल्लेखनीय है कि विगत दिवस प्रार्थिया पार्वती बाई पटैल निवासी अवासनगर जिला देवास ने दिनांक 20/09/2025 की रात हनुमान मढ़िया के पास कौड़िया रोड पर अज्ञात मोटरसाईकल चालक द्वारा उसके द्वारा पहना हुआ सोने का झाला लूट कर ले जाने की रिपोर्ट थाना गाडरवारा में दर्ज कराई । इसी प्रकार प्रार्थी अजय सेलोपाल निवासी गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर ने दिनांक 21/09/2025 की रात दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकल पर लिफ्ट देकर डमरू घाटी तरफ सूनसान रोड पर रेड-मी मोबाईल फोन छीनकर ले जाने की रिपोर्ट थाना गाडरवारा में दर्ज कराई गई ।
* प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए कौड़िया रोड पर हुई लूट एवं स्नैचिंग के आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर गठित की गयी थी विशेष टीम । मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़े गये शातिर लुटेरे.
* आरोपीगणः-
1. मनीष पिता जगदीश धानक निवासी ग्राम बोदरी,
2. जितेन्द्र पिता मनीष कहार निवासी ग्राम बोदरी ।
* जप्ती:- आरोपी मनीष धानक से दिनांक 20/09/2025 की रात कौड़िया रोड से लूटे गया सोने का झाला कीमती करीबन 25,000 रू.,घटना के समय पहनी हुई गुलाबी रंग की टी-शर्ट,
आरोपी जितेन्द्र कहार से दिनांक 21/09/2025 की रात छीना गया रेड-मी कंपनी का मोबाईल फोन, एवं घटना में प्रयुक्त प्लेटीना मोटरसाईकल MP49MJ7684 जप्त की गई ।
* वैधानिक कार्यवाही:- आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
दमोह: ईंटों से भरे ट्रक के ब्रेक फेल, दूसरे ट्रक से टकराया हुआ भीषण सड़क हादसा
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीगण की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, अनु. अधिकारी पुलिस,गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अमित गोटिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत,परमानंद,शिवकुमार, आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,बालकृष्ण रघुवंशी,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,शिवम पटैल,दीपक राजपूत,महेन्द्र बावरिया,रामसिंह की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, श्री ऋषिकेश मीना द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है।