शिवपुरी, 27 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला सोमवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रामनगर टोल टैक्स बेरियर से होकर गुजरा। अतीक अहमद को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
अतीक अहमद को रविवार को सुरक्षा के बीच एक वैन में गुजरात के साबरमती से रवाना किया गया था, यह काफिला सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे रामनगर टोल टैक्स बेरियर से होकर निकला। वह नीले रंग की पुलिस बैन में था। अतीक अहमद को जिस गाड़ी में ले जाया जा रहा है उसके आगे पीछे पुलिस की गाड़ियां चल रही थी।
मप्र के शिवपुरी जिले के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे से जब यह सुरक्षा काफिला निकला तो इस दौरान स्थानीय पुलिस मौजूद रही। शिवपुरी के इस फोरलेन से यह काफिला आगे बढ़ते हुए जिले के करैरा से भी निकला। जहां से भी यह काफिला निकला उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए बारां जिले के बाद राजस्थान की आखिरी सीमा को पार करते हुए अतीक अहमद का काफिला मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में इस काफिले ने लगभग एक सौ तीस किलोमीटर का सफर तय किया। शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दाखिल हो गया।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी