*◆ श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री प्रेमलाल कुर्वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) व श्री रघु केशरी SDOP नागौद के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी द्वारा बारण्टियों के विरुध्द की गई कार्यवाही
◆ 05 स्थाई व 03 गिरफ्तारी बारण्ट किये गये तामील
संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय म.प्र., भोपाल एवं श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा के निर्देश पर चलाये गये कोम्बिंग गश्त अभियान के तहत थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी व्दारा श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन मे अलग – अलग टीमे गठित कर स्थाई व गिरफ्तारी बारण्टियों के यहाँ दबिश करते हुए स्थाई व गिरफ्तारी बारण्टियों को गिरफ्तार कराकर माननीय न्यायालय पेश कराया गया।
नाम पता बारण्टियान –
1. कमलभान कोल पिता रामविशाल कोल निवासी उदयसागर थाना कोठी जिला सतना
2. विजय सिंह पिता शिवबहादुर सिंह निवासी बरहना थाना कोठी सतना
3. मलुआ कोल पिता बैसखुआ कोल निवासी बरहना थाना कोठी जिला सतना
4. दिप्पू कोल पिता मनसुखलाल कोल निवासी शिवसागर थाना कोठी जिला सतना
5. सुन्दरलाल कोल पिता जोगी कोल निवासी सोनौर थाना कोठी जिला सतना
6. रोशन विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा निवासी बघेलान टोला कोठी जिला सतना
7. योगेन्द्र सिंह पिता जयप्रताप सिंह निवासी मनिकवार थाना कोठी जिला सतना
8. गणेश त्रिपाठी पिता भोला त्रिपाठी निवासी बडी पतारी थाना कोठी जिला सतना
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी, स.उ.नि. अश्वनीधर द्विवेदी, स.उ.नि. राजबहादुर सिंह, स.उ.नि. अरुण पाण्डेय, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, प्र.आर. प्रमोद तिवारी, प्र.आर. प्रताप सिंह, प्र.आर. राजबहोर साकेत, प्र.आर. जयप्रकाश कुशवाहा, आर. रिंकू जाटव, आर. रामनरेश बैगा, आर. कुलदीप सिंह, आर. संजय यादव, आर. संतोष कुमार धुर्वे, आर. रामगणेश पटेल, म.आर. प्रतिमा सिंह, सैनिक संजीव बागरी, ओमप्रकाश मिश्रा