खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में दुर्गा पंडाल में गरबा कर रही एक महिला की दिल का दौरा पड़ऩे से मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ डांस कर रही थी, तभी झांकी के सामने गिर कर दम तोड़ दिया। घटना खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रविवार 28 सितम्बर की देर रात की है।
जानकारी के अनुसार, सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी। नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी – बताया जा रहा है कि सोनम की शादी इसी वर्ष मई में कृष्णपाल से हुई थी। सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ गरबा में शामिल हुई थी। दोनों पति-पत्नी साथ में नाच रहे थे। तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले पंडाल में मौजूद लोग सोनम के गिरने की घटना को समझते हुए मुंह पर हाथ रखकर हंस रहे थे। जब सोनम नहीं उठी तो हड़कंप मच गया। कृष्णपाल ने उसे उठाने का प्रयास किया, जब नहीं उठी तो बाकी लोग भी आ गए, लेकिन तब तक सोनम की मौत हो चुकी थी।
मंदिर में ही मौत, पीएम नहीं कराया – मंदिर में मौजूद सभी महिलाएं घबरा गई। वे लोग सोनम को उठाकर अपने साथ घर ले गए। उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजन ने गांव के एक डॉक्टर को बुलाया, जिसने सोनम को मृत घोषित कर दिया। इधर, सामान्य मौत होने के चलते परिवार ने महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। सोमवार 29 सितम्बर की सुबह गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
5 माह पहले हुई थी शादी – भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम टेमला की रहने वाली सोनम की शादी 1 मई 2025 को पास ही के गांव पलासी में हुई थी। सोनम ने नवरात्रि के दौरान उपवास रखा था। रोज रात को आरती के बाद समाज की महिलाएं गरबा करती थीं। नई शादी होने के कारण सोनम और उसके पति इस साल जोड़े में बैठे थे। जब सोनम के डांस की बारी आई तो परिवार की लड़कियां उसके पति को भी बुलाकर लाई और साथ में नचवाया। सभी लोग उत्साहित थे। हर कोई इस नजारे को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था.