मझौली, सीधी. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित अभियान ” मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम के संपादन परिपालन में जिसमें लिंग भेद के ,नारी पूजनीय है, तथा नारी जन्म देने वालो के प्रति भेदभाव करना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है महिलाओं बालिकाओं के भेदभाव करना समाज के लिए कलंक व अभिशाप भी है .
संबंध में जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया जाना आदि को लेकर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा की नेतृत्व में जागरूकता अभियान निरंतर जारी है .
इसके तहत आज 28 सितंबर को सड़क पर उत्तर लोगों को इकट्ठा कर सामाजिक चेतना जगाने हेतु लघु फिल्मों और संवादों के माध्यम से नारी सुरक्षा, नशामुक्ति, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के महत्व पर विस्तृत संदेश दिया गया।इस दौरान सुझाव देते हुए कहा कि “मैं हूँ अभिमन्यु केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक बुराइयों और अपराधों के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष का प्रतीक है।