जबलपुर. नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध एक बार फिर लबालब हो गया है. आज रविवार 28 सितंबर की दोपहर 12 बजे इसका जल स्तर 422.70 मीटर आंका गया. वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 3171 एमसीएम (99.72 प्रतिशत) है. वर्तमान में बांध में पानी की आवक 403 क्यूमेक है.
जल भराव क्षेत्र में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज रविवार की शाम 6 बजे बांध के 3 जल द्वार 0.50 मीटर की औसत ऊँचाई तक खोल कर 237 क्युमेक जल की निकासी की जायेगी. इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 1 से 2 फुट पानी की बढ़ोतरी होगी. बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को कभी भी घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा. प्रशासन ने सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों एवं तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है.