टीकमगढ़. जिले में 50 से अधिक बिना मान्यता के विद्यालय बेरोकटोक चल रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन हो रहा है। साल दर साल ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ती रहती है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी खामोश रहते हैं।
कहीं एक या दो ही कमरों में विद्यालय का संचालन कर रहे है। जिसमें प्राथमिक से ज्यादा माध्यमिक विद्यालय तक संचालित किए जा रहे है। शिक्षा सत्र शुरू होते ही शहर से लेकर गांव में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक नए नए स्कूल खोलने की होड़ लग जाती है। लोग मानक, मान्यता की परवाह किए बिना मकानों, दुकानों से लेकर दो कमरों में स्कूल चलाने लगते हैं।
कम पढ़ें लिखे बेरोजगार युवकों को बेहद ही कम पारिश्रमिक पर शिक्षक के रूप में तैनात कर देते हैं। मामला यह है, कि विदित हो कि एक साल पूर्व पलेरा ब्लॉक में एक ऐसे ही छात्रावास में बच्चियों के साथ यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी विभाग ऐसे संस्थानों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बिना मान्यता के निजी स्कूल संचालन करने की खबरें भी लगातार आ रही है, जिसमें टीकमगढ़,पलेरा,बल्देवगढ़ और जतारा में करीब 50 से अधिक स्कूलों का संचालन कर रहे है। इन मामलों में शिक्षा विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, और ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने का प्रावधान है.
जिले में निजी स्कूलों को मान्यता देने के संबंध में सख्त नियम बनाए गए हैं, और जिन स्कूलों की मान्यता समाप्त हो गई है या रिन्यू नहीं हुई है, वे विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे सकते हैं.इतना ही नहीं कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करवा कर भी लोग स्कूल चला रहे हैं।
हर साल शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाकर बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने की बात तो कही जाती है। इसके बाद भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या कम होने के बजाए बढ़ती रहती है। इससे विभागीय कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
पहला : टीकमगढ़ बीआरसीसी- आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़, वीरगाना अवंती वाई मिडिल स्कूल समर्रा, बुंदेलखंड पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिदास मंदिर टीकमगढ़, टीकमगढ़ का कैबिज स्कूल, एडवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, जीपीएस एजुकेशनल एकेडमी स्कूल धर्मपुरा, जीनियस एजुकेशनल एकेडमी मिश्रा पेट्रोल पंप झांसी रोड टीकमगढ़, एच डी एजुकेशन एकेडमी ककरवाहा खास, केशव बाल संस्कार पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीक्षित मोहल्ला, लाला हरदौल गर्ल्स मीडियम स्कूल नीम खेरा कुंडेश्वर, लिटिल चैंप इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइन रोड टीकमगढ़, मां सरस्वती ग्रामोदय मामौन दरवाजा टीकमगढ़, महात्मा गांधी कान्वेंट स्कूल समर्रा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल टीकमगढ़, मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल नियर बस स्टैंड डमरू रोड टीकमगढ़, शिव शक्ति कन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल मऊ रोड टीकमगढ़, श्री नेमी सागर बाल विद्या मंदिर पठा, श्री स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल पठा, सनराइज पब्लिक स्कूल का दरवाजा
दूसरा पलेरा बीआरसीसी- फ्यूचर विजन पब्लिक स्कूल बखततपुरा, माता कुंवर वाई पब्लिक स्कूल विजयपुरा, राघव पब्लिक स्कूल सग़रवारा,हाजी इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल बम्होरी, गुरुकुल पब्लिक स्कूल पलेरा, हजारीलाल पब्लिक स्कूल रामनगर बुजुर्ग, जे पी टी मेमोरियल पब्लिक स्कूल खजरी, संगम पब्लिक स्कूल रम पूर्व निवारी, एन एल के पब्लिक स्कूल पुरैनिया, राजीव गांधी पूर्व माध्यमिक स्कूल पलेरा, श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल टौरिया, श्री संत विनोबा भावे पूर्व मधशच स्कूल वनपुरा उपरार, सन शाइन इंग्लिश स्कूल पलेरा, सन राइज पब्लिक स्कूल महेवा तहसील लिधौरा, वैदिक संस्कृति संस्कार विद्यालय करोला, शिक्षा एवं संस्कार विद्यालय खरगुपुरा, उपलब्धि सार्वजनिक स्कूल बख़तपुरा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल उपरार
तीसरा जतारा बीआरसीसी- बुंदेलखंड पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिगौड़ा, लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल न्यू कोर्ट कॉलोनी जतारा, मदरसा अनवारे मुस्तफा बम्होरी बराना,न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल हृदयनगर, ऑस्कर कॉन्वेंट दिगौड़ा, निजी कमला बाल विद्या मंदिर माध्यमिक चंदेरा, संस्कार चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बमोरी खास, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बम्होरी बरना, सर्व राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल जतारा, स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जतारा, यूनिवर्सल इंटेल अकैडमी लिधौरा
चौथा बल्देवगढ़ बीआरसीसी- गोल किड्स अकैडमी नियर एसबीआई खरगपुर, गोल किड्स अकैडमी नियर प्रेमी पलेरा मार्ग खरगपुर,ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल फुटेर खरगपुर,केशव बाल संस्कार माध्यमिक स्कूल पुरानी बस्ती बल्देवगढ़, मां सरस्वती शिशु मंदिर भेलसी, माउंट कॉमल कॉन्वेंट स्कूल बल्देवगढ़,सरस्वती शिशु मंदिर ददगांय तहसील खरगापुर,सरस्वती शिशु मंदिर सेमरा खेरा तहसील खरगापुर, सरोज मेमोरियल स्कूल वार्ड क्रमांक 2 बल्देवगढ़, सरस्वती बा मंदिर चंद्रपुरा,श्री नर्मदा बाल संस्कार विद्यालय हटा
श्री गौरीशंकर पब्लिक स्कूल देवरदा,श्री राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल हीरापुर खास बल्देवगढ़,रामराजा पब्लिक स्कूल फुटेर, स्वामी विवेकानंद स्कूल बल्देवगढ़, विनायक अकादमी इंग्लिश मीडियम स्कूल कैलपुरा
इनका कहना है,
मुझे मालूम नहीं है इस बारे में जानकारी अभी मिल रही है, इस संबंध मै टीकमगढ़ डीईओ से चर्चा करूंगा ।
एम.कुमार.संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर