यरुशलम, 29 सिंतबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के लिए रवाना हो गए, जहां वाशिंगटन में उनकी मुलाकात यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच गाजा युद्ध को खत्म करने पर वार्ता होने की उम्मीद है।
इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनका प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री 11:00 बजे (पूर्वी समयानुसार) व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद दोनों नेताओं द्वारा 1:15 बजे (पूर्वी समयानुसार) मीडिया को बयान जारी करने की उम्मीद है।
ट्रंप-नेतन्याहू की यह मुलाकात उस समय में हो रही है, जब गाजा में सीजफायर को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है।
इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन डीसी स्थित ‘व्हाइट हाउस’ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ के लिए नोमिनेट किया था। अचानक नेतन्याहू की ओर से किए गए ऐलान से ट्रंप हैरान हो गए और मुस्कुराते हुए कहा- ‘मुझे तो मालूम ही नहीं था।’
नेतन्याहू ने ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि मैं न सिर्फ इजरायलियों, बल्कि यहूदी समुदाय और दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों की तरफ से आपके (ट्रंप) नेतृत्व की तारीफ और सम्मान करता हूं। आपने न सिर्फ ‘फ्री वर्ल्ड’ का नेतृत्व किया, बल्कि न्याय के पक्ष में शांति और सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम भी उठाए।
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही कई बड़े मौकों पर सकारात्मक भूमिका निभाई। अब्राहम समझौते को संभव बनाया है। ट्रंप एक के बाद एक देश और क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं। इसीलिए मैं आपको वह पत्र सौंप रहा हूं, जो मैंने नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा है। इस पत्र में मैंने आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया और यह पूरी तरह से योग्य सम्मान है।
–आईएएनएस
डीकेपी/