भोपाल: वोटर लिस्ट के अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले 4 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निलंबित कर दिया है। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। बीएलओ को पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
अब अन्य बीएलओ पर भी कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम ने 77 बीएलओ और 4 सुपरवाइजरों को नोटिस दिए थे। बता दें कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण-2025) के तहत भोपाल में भी पुनरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का अपडेशन नए तरीके से किया जा रहा है।
जिसमें साल 2003 की मतदाता सूची से 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। जो मतदाता 2003 की मतदाता सूची में थे। वह और उनके परिवार स्वत: ही 2025 की मतदाता सूची में शामिल हो जाएंगे। अन्य मतदाताओं का भौतिक सत्यापन बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे के जरिए करेंगे।
इस संबंध में समस्त मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज दिखाने के बाद ही उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसी काम में बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत बीएलओ शेरसिंह सिकरवार, विवेकानंद मुखर्जी, शंभू सिंह रघुवंशी और रोशनी प्रजापति पर कार्रवाई की गई.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने जिले के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह एसडीएम श्रीवास्तव ने कुल 77 बीएलओ और चार सुपरवाइजरों को नोटिस दिए थे।
इनमें अरविंद कुमार पाठक, राकेश कुमार साहू, आरती शास्त्री, विनोद जोशी, अंजू मंडराई, शशिकला साहू, सुमन पंवार, ज्योति नामदेव, ओमप्रकाश तिवारी, पूरणदास बैरागी, सुनील शिल्पकार, सिया शाक्या, हरि सिंह प्रजापति, राजकुमारी साहू, अक्षत श्रीवास्तव, शंभू सिंह रघुवंशी, प्रियंका गौर, गिरीश सक्सेना, हेमलता ठाकुर, नीता सोनी, शकुंतला बाथम, बृजभान अहिरवार, इंदर सिंह परमार, शांति परिहार, रंजना यादव, मोनिका चौबे, सुधा महावर, स्मिता डेनियल, निर्मला कुशवाह, दयावती राय, सूरज सिंह यादव, पूनम वर्मा, मीना जैन, सुखराम बैगा, हरगोविंद लोधी, सन्नी गौहर, किशोर सिंह मालवीय शामिल हैं।
इसी तरह राजकुमार मीना, हेमंत शर्मा, भावना महावर, प्रतिमा भिलवारे, चंद्रा सिंह, तस्कीन जहां, अफसा खान, हेमंत कुमार यादव, रजनीश त्रिपाठी, सायरा बानो, भगवान सिंह मीणा, रवींद्र महावर, सोरान टोपो, गौरीशंकर चौकसे, गीता अहिरवार, हेमलता शाक्य, दीपा चौरसिया, स्नेह लता, सीमा प्रजापति, भारती गौर, सुमन मेघवाल, नेहा बुंदेला, मुशाहिदा, विवेकानंद मुखर्जी, बलराम वर्मा, मुन्नी मिश्रा, उषा मलिक, विजय टिकेकर, आदित्य सोनी, प्रीति विश्वकर्मा, हेमंत विनोदिया, नीता गुप्ता, सुधीर शर्मा, राजकुमार पटेल, कुसुम श्रीवास्तव, रोशनी प्रजापति, नंदिका डागे, रश्मि शर्मा और शिवकुमार विश्वकर्मा। इनके अलावा चार सुपरवाइजरों को भी नोटिस थमाए गए।