जबलपुर. रांझी क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक घर में कन्याभोजन के लिए पहुंची बच्चियों ने एक सर्कि ल में रखे नींबू, सिंदूर, बका व पुतला देखकर चीखते हुए दौड़ लगा दी. बच्चियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ममाले की जांच शुरु कर दी है.
खबर है कि रांझी क्षेत्र में रहने वाली भारती नामक महिलाने बच्चियों को कन्याभोज के लिए मोहल्ले की बच्चियों को बुलाया था. भारती ने पहले तो बच्चियों को खाना परोसा, इसके बाद वह रसोई से एक जग में पानी लेकर आई जिसमें कुछ मिलाया गया था. उसने बच्चियों को पीने के लिए पानी दिया तो बच्चियों ने पानी नहीं पिया.
इसके बाद बच्चिया उठकर जाने लगी तो एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जिससे घबराई बच्चियां छत पर पहुंची ओर शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर आ गए, जिन्होने दरवाजा खोला तो बच्चियां चीखते हुए बाहर आ गई. इस बीच लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी. बच्चियों के घर से बाहर भागते हुए सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
बच्चियों के सिर पर तेल लगाया, कलावा बांधा- मामले में स्थानीय निवासी नेहा चौधरी, संध्या अहिरवार सहित अन्य महिलाओं ने रांझी थाने में शिकायत की है. नेहा ने बताया कि भारती गुप्ता ने पहले बच्चियों को खाना परोसा, फिर वह किचन से एक जग में पानी लेकर आई, जिसमें कुछ मिलाया गया था.
यहां तक कि बच्चियों के सिर में तेल भी लगाया था, जिससे बच्चियां और ज्यादा घबरा गई. कमरे में हवन के साथ-साथ शराब की बोतल और एक डॉल ;पुतलाद्ध भी रखी गई थी. इन सारी गतिविधियों से बच्चों और परिजन को आशंका हुई कि तांत्रिक क्रिया की जा रही है.
बच्ची बोली. अंकल ने दरवाजा बंद कर दिया- कन्या भोज के लिए गई एक बच्ची ने बताया. एक आंटी ने हमें छत से कन्या भोज के लिए बुलाया और हाथ में धागा बांधा. बालों में तेल भी लगाया. आंटी बोलीं एक-एक करके सब इधर आओ. उन्होंने पानी में कुछ मिलाया था, इसलिए हमने नहीं पिया.
बच्ची का कहना था कि जब हम जाने लगे तो अंकल ने दरवाजा बंद कर दिया और ताली बजाने लगे. हम दौड़कर छत पर चले गए. शोर मचाने लगे तो आस-पड़ोस की आंटियां देखने लगीं, तब जाकर उन्होंने दरवाजा खोला.
पुलिस ने शुरु की जांच, महिला से पूछताछ जारी -घटना की शिकायत मिलने पर रांझी पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी महिला भारती गुप्ता को थाने लाया गया. रांझी थाने के सब इंस्पेक्टर मयंक यादव ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है. बच्चियों और उनके परिजन के बयान दर्ज किए गए हैं.