जयपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार और आरएसएस पर प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।
जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में बोलते हुए डोटासरा ने कहा, “प्रधानाचार्यों के तबादलों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा सरकार में पर्चियां जारी होती हैं और आरएसएस के पास पहुंचती हैं और वहीं से सब कुछ तय होता है।”
उन्होंने दावा किया कि हाल में लगभग 5,000 प्रधानाचार्य स्तर के तबादले हुए हैं, जिनमें हर स्तर पर हेराफेरी शामिल है। यह प्रक्रिया 800 नामों से शुरू हुई। फिर 3,500 से ज्यादा नामों तक पहुंच गई और यह दलालों के हाथों में पहुंच गई। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह एक स्थानांतरण घोटाला है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर व्यवस्था इतनी खराब है तो वह किसी और पर उंगली कैसे उठा सकते हैं?”
डोटासरा ने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाता सूचियों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के अधिकारियों को प्रभावित करती है, फर्जी नाम जोड़ने के साथ-साथ असली मतदाताओं के नाम हटाती है। मतदान से ठीक 24 घंटे पहले मतदाता सूचियां आसानी से जारी कर दी जाती हैं, यह लोकतंत्र की हत्या है।
जीएसटी की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इससे दस वर्षों तक आर्थिक शोषण हुआ।
उन्होंने कहा कि हार के डर से केंद्र सरकार ने जीएसटी में कटौती की घोषणा शुरू कर दी है। लेकिन इससे न तो कीमतें कम हुईं और न ही आम आदमी को कोई फायदा हुआ है।
आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को हराने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि आप चुनाव टाल सकते हैं, लेकिन हार से बच नहीं सकते। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ता भी इस सरकार के कामकाज से नाखुश हैं।
खास बात यह रही कि गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में बदल गया, जिसमें राजस्थान भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी वॉर रूम में एकत्र हुए।
बाहर सड़क पर टेंट लगाए गए थे और शहर इस अवसर पर बैनर और होर्डिंग से पटा था। सुखजिंदर सिंह रंधावा और टीका राम जूली सहित राज्य के नेता डोटासरा के जन्मदिन के केक काटने के दौरान मौजूद थे।
–आईएएनएस
एकेएस/एबीएम