कोलकाता, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के एक व्यवसायी का शव बुधवार को हुगली जिले के चंदननगर स्थित एक आवासीय परिसर से बरामद किया गया।
मृतक व्यवसायी की पहचान वसीम अकरम के रूप में हुई है। वह पिछले तीन दिनों से हावड़ा स्थित अपने आवास से लापता थे। बुधवार शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव मिलने से चंद्रनगर में सनसनी फैल गई, जो महा नवमी के दिन, चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव का अंतिम दिन था।
पता चला है कि 30 वर्षीय अकरम रत्नों का व्यापार करते थे। वे 28 सितंबर से लापता थे और उसी शाम उनके परिवार ने हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी तलाश कर रहे थे और आखिरकार बुधवार शाम को चंद्रनगर के एक आवासीय परिसर के एक फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ।
जिस फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ, वह काजी मोहसिन नाम के एक अन्य व्यक्ति ने किराए पर लिया था, जिसके साथ मृतक के व्यापारिक संबंध थे। रत्नों के व्यापारी मोहसिन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
अकरम के परिवार वालों ने दावा किया था कि उसकी हत्या की गई है और हत्या का कारण संभवतः व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी।
एक जांच अधिकारी ने बताया कि जब अकरम का शव बरामद किया गया, तो उसके हाथ टेप से बंधे हुए थे और उसके होंठ टेप से बंद थे। जिस कमरे में उसका शव मिला, वहां से एक बड़ा ट्रॉली बैग बरामद हुआ।
मृतक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
एससीएच