झांसी, 27 मार्च (आईएएनएस)। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दुनिया के अर्थ विषेषज्ञों का जमावड़ा है। यह विशेषज्ञ दुनिया के बाजार से लेकर उसके बदलते रुप के साथ संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, जो छात्रों को नए अवसर दिलाने के साथ दुनिया के हालात से बताने में मददगार होगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, एम आई टी स्क्वायर कंपनी लंदन और वल्र्ड सोशल साइंस अकादमी झांसी ने मिलकर न्यू एडवांस इन बिजनेस, फाइनेंस एंड मैनेजमेंट पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सी बी सिंह ने किया और उन्होंने इस आयोजन की उपयोगिता के बारे मे बताया तो डॉ ईरा तिवारी ने सभी को भारतीय संस्कृति की चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडे ने कहा कि हमारा देश बासुदेव कुटुंबकम की भावना रखता है, वर्तमान मे हमारा देश जी 20 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है और इसी विचार पर आगे बढ़ रहा है।
कुलपति प्रो पांडे ने इस तरह के आयोजन को जरुरी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयेाजनों से बच्चों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलते हैं।
मुख्य वक्ता फ्लोरिडा विष्वविद्यालय के डॉ सुभानील बनर्जी दुनिया के अर्थशास्त्र के बाजार के बारे में और विकास की चर्चा की।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम